नगर निगम कर्मी का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे नगर आयुक्त, डॉक्टरों को कहा पूरा रखें ध्यान
गाज़ियाबाद: स्वास्थ्य कर्मी वीरपाल के हाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे नगर आयुक्त, 46 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी वीरपाल जिसको अचानक ब्रेन हेमरेज हुआ नागर हॉस्पिटल में संबंधियों द्वारा एडमिट कराया गया इसकी सूचना मिलते ही नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ अपने स्वास्थ्य कर्मी वीरपाल का हाल-चाल लेने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे तथा डॉक्टरों को भी इलाज में किसी प्रकार की कमी ना रहे, 24 घंटे मरीज का ध्यान रखने के लिए कहा l
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कर्मचारियों का पहले से ही ध्यान रखा जाता रहा है इस क्रम को और आगे बढ़ाते हुए नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा अपने स्वास्थ्य कर्मी की देखभाल के लिए न केवल डॉक्टर की टीम को ही कहा बल्कि उनके इलाज के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश को निर्देशित भी किया कि उनके पी एफ तथा अन्य माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर धन की भी उपलब्ध कराई जाएl
स्वास्थ्य कर्मी के परिवारजनों में उनकी धर्मपत्नी बाला तथा उनके बेटे से वार्ता भी कि उनके द्वारा बताया गया अचानक घर पर ब्रेन हेमरेज की शिकायत बनी, जिस पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गयाl नगर आयुक्त द्वारा किसी भी परेशानी होने पर सीधे संपर्क करने के लिए भी परिवार जनों को कहा l
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम का हर कर्मचारी निगम परिवार का हिस्सा हैl जिस के सुख दुख में वह किसी परेशानी में मेरी शत-प्रतिशत भागीदारी हैl वीरपाल स्वास्थ्य कर्मी की सही देखभाल से जल्द ही वह स्वस्थ हो जाएं लगातार संबंधित परिवारजनों के साथ संपर्क बनाया जाएगा और किसी भी परेशानी में उनका साथ देने के लिए गाजियाबाद नगर निगम उनके साथ खड़ा हैl अस्पताल में नगर आयुक्त के साथ डॉ मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य संबंधित उपस्थित रहेl