Ghaziabad

चंद्रयान मिशन को सफल बनाने वाले इसरो की टीम में शामिल हैं गाजियाबाद की बेटी तनीषा भाटिया

गाजियाबाद : इसरो के वैज्ञानिकों ने बुधवार को इतिहास चंद्रयान 3 चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरा तो हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इस ऐतिहासिक व गौरवशाली सफलता के लिए गाजियाबाद की बेटी तनीषा भाटिया ने भी दिन-रात एक कर दिया। तनीषा इसरो के वैज्ञानिकों की उस टीम में शामिल हैं, जिसके कंधों पर चंद्रयान 3 के मिशन को सफल बनाने की जिम्मेदारी थी। तनीषा के पति शुभजीत भी इसरो में वैज्ञानिक हैं।

GS Love Marriage 2

राजनगर निवासी राजेश भाटिया व अनीता भाटिया ने बताया कि उनकी बेटी तनीषा में बचपन से ही कुछ अलग हटकर कर दिखाने का जज्बा था। वह चाहती थी कि वह देश के लिए कछ ऐसा करके दिखाए जिससे देश का पूरे विश्व में नाम हो। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह दिन-रात मेहनत करती थी। तनीषा ने कक्षा 10 की पढाई सेंटपॉल एकेडमी से की थी और 96.8 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया था। वहीं कक्षा 12 की पढाई डीपीएसजी मेरठ रोड से की और बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। तनीषा को असफलता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती थी और इसी का नतीजा है कि आज उसने अपने परिवार, जनपद, प्रदेश का ही देश का नाम रोशन कर दिया।

111 155
गाजियाबाद राजनगर निवासी तनीषा भाटिया के पिता राजेश भाटिया और माँ अनीता भाटिया

राजेश भाटिया व अनीता भाटिया ने बताया कि तनीषा का एडमिशन एनएसआईटी में कम्प्यूटर साइंस में हो गया था। वारांगल व लखनऊ में भी नाम आ गया, मगर उसने एडमिशन लेने से मना कर दिया। उसकी जिद के आगे एनएसआईटी से जब पेपर वापस लेने गए तो हर कोई हैरान रह गया कि इतना अच्छा मौका हाथ से जाने दे रहे हैं। पिता ने तो तनीषा का पूरा साथ दिया, मगर मां तनीषा के इसरो में जाने के खिलाफ थी मगर आज जब बेटी ने इतिहास रच दिया तो उन्हें बेटी पर गर्व हो रहा है। मिशन की सफलता के बाद उनकी बेटी से व्हाटसअप पर कुछ देर मैसेज के जरिए ही बात हो पाई।

डीपएसजी मेरठ रोड के लाइब्रेरियन यतिन ने बताया कि तनीषा बहुत ही मेधावी छात्रा थी। उसने स्कूल से कक्षा 12 की बोर्ड की परीक्षा वर्ष 2009 में पास की थी। तनीषा का रूझान वैज्ञानिक बनने की तरफ ही था। वह लाइब्रेरी से जो किताबें लेती थी, उनमें अधिकांश साइंस से सम्बंधित ही होती थीं।

113 51
शुभकामनाएं देने पहुंचे राजनगर आरडब्लूए के सदस्य पार्षद प्रवीण चौधरी व पड़ोस की महिलाएं
Unlock the Ultimate Offer: Enroll by August 31st and Enjoy a Whopping 100% Discount!
with every recharge, we match your amount in your wallet.
Your journey with us is not just rewarding, it’s doubly delightful.
Sign up now and let your savings soar!
https://gurujispeaks.com/

Umesh Kumar

Umesh is a senior journalist with more than 15 years of experience. Freelance photo journalist with some leading newspapers, magazines, and news websites and is now associated with Local Post as Consulting Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button