फैक्ट्री में हुई डकैती का खुलासा चार गिरफ्तार
गाज़ियाबाद: बीते दिनों गुप्ता मेटल्स में हुई डकैती का खुलासा करते हुए, केस में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसमें दो अभियुक्त शकील और फुरकान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। साथ ही माल को खपत करने के लिए योजना बनाते हुए सोताब और किशन को भी गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल सुंदर मीना भी जवाबी मुठभेड़ फायरिंग में घायल हुए। गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से 28 प्लास्टिक के कट्टे तांबे के जिसका वजन लगभग 1247 किलोग्राम, जिसकी मार्केट में लाखो की कीमत है, संगदिध अपाचे मोटरसाइकिल, 1 तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
क्षेत्राधिकारी प्रथम अंशु जैन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डकैती के संबंधित चार बदमाशों को माल हटाने के लिए नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सम्राट चौक की तरफ आने वाले हैं को लेकर चेकिंग की गई, जिसमें सोताब और किशन को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने सजवान नगर में इनके दो साथी शकील व फुरकान जो कि कबाड़ी है, उनको माल ठिकाने लगाने की बात को कहकर बताया जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के बाद शकील और फुरकान को भी गिरफ्तार किया गया ।
अंशु जैन सीओ सिटी ने बताया कि इनका एक साथी शाहिद अभी भी फरार है। वह इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है। हालांकि इस गिरफ्तारी अभियुक्तों का विजय नगर थाने में कई मुकदमे दर्ज है और थाने में मुकदमा दर्ज की जानकारी की जा रही है।