सिद्धार्थ विहार की एक सोसाइटी में महिला गार्ड से मारपीट और छेड़छाड़ का कथित मामला
गाज़ियाबाद: विजय नगर थाना एरिया की सिद्धार्थ विहार की एक सोसाइटी में महिला गार्ड से मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सोसाइटी के पूल के पास 4 साल का एक बच्चा रोते हुए मिला था। महिला गार्ड उसे लेकर आई और सीनियर्स को सूचना दी फिर बच्चे की फोटो और जानकारी सोसाइटी के ग्रुप में डाली। कुछ देर में एक व्यक्ति वहां पहुंचा और खुद को सोसाइटी का ही रेजिडेंट बताते हुए बच्चा ले जाने लगा, महिला गार्ड ने उससे कुछ जानकारी मांग ली इसी बात पर वह भड़क गया और मारपीट करने लगा।
विजय नगर थाना इंचार्ज अनीता चौहान ने बताया कि गार्ड की शिकायत पर मनोज नेगी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मनोज को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही चल रही है। जांच में पता चला कि मनोज ही बच्चे का पिता है। महिला गार्ड ने बताया कि उनकी ड्यूटी सोसायटी के क्रम में होती है एक व्यक्ति ने सोमवार शाम को बताया कि करीब 4 साल का बच्चा पूल के पास अकेला रो रहा है। महिला गार्ड उसके पास पहुंची तो बच्चा सिर्फ मां के पास जाने की बात बोल पा रहा था, उसने बच्चे को चुप कराने के लिए सीनियर्स को जानकारी दी, बच्चे की फोटो और बाकी जानकारी सोसाइटी के ग्रुप में भी डाल दी।
कुछ देर तक बच्चे को महिला गार्ड ने संभाला तभी एक व्यक्ति पहुंचे और उसे ले जाने लगा, आरोप है कि टोकने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। महिला ने इसकी शिकायत थाने में दी तो उसे केस वापस लेने का दबाव दिया जाने लगा।