
गाजियाबाद : विजय नगर पुलिस ने एक पार्लर पर छापा मारकर तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है । ये लडकिया पार्लर की आड़ में मोबाइल सेक्स की वीडियो बनाकर लोगो को ब्लैकमेल किया करती थी । पुलिस ने उनके पास मोबाइल कैमरा ओर बैंक खातों की पास बुक बरामद की है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़ी ये लडकिया वैसे तो पार्लर का काम करती है मगर इनका असली धंधा पार्लर की आड़ में स्नेप चैट के द्वारा लोगो को कॉल किया करती थी और फिर अपने झांसे में लेने के बाद ये चुपचाप उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करती है। इसकी भनक पुलिस को लगी और पुलिस अपना जाल बिछाकर इन्हे गिरफ्तार किया है जबकि इनके दो साथी अभी पुलिस फरार बता रही है। पुलिस लोगो से अपील की है ऐसे मोबाइल कॉल के झांसे में आकर लोग ऐसी बेल्कमेलर लड़कियों का शिकार बन जाते है जिसके बाद ऐसी लड़कियां उन्हें ब्लैकमेल करती है।