बॉडी शेमिंग और भद्दे कमेंट्स से परेशान होकर निजी बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने किया सुसाइड
गाजियाबाद : नोएडा के एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्य करने वाली युवती द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है । मृतक 27 वर्षीय युवती नंदग्राम थाना क्षेत्र के घुकना इलाके की रहने वाली थी और नोएडा के एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्य कर रही थी। युवती द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया गया है, और मरने से पहले एक 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा गया है। युवती द्वारा सुसाइड नोट में अपने सहकर्मियों द्वारा उत्पीड़ित करने और परेशान करने के आरोप लगाए गए हैं। वही मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस द्वारा नन्दग्राम थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
थाना नंदग्राम थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाली शिवानी त्यागी नाम की युवती के सुसाइड को लेकर परिवार द्वारा थाना नंदग्राम में एफआईआर दर्ज कराई गई है । परिवार का आरोप है कि शिवानी को बैंक में काम करने वाले सहकर्मियों द्वारा परेशान किया जा रहा था और उसकी बॉडी शेप को लेकर टिप्पणी की जा रही थी, पुलिस द्वारा मामले में तीन सहकर्मियों ज्योति चौहान, अकरम और नजमुस शाकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और लड़की के सुसाइड नोट और परिवार के आरोपी के आधार पर मामले की जांच शुरू की गई है।


मृतका शिवानी त्यागी द्वारा एक 5 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ गया है, अपने साथ काम करने वाले सहकर्मियों के व्यवहार, और उनके द्वारा की जा रही टिप्पणियों से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया परिजन उसे इसके दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गये वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुसाइड से पहले अभद्र व्यवहार और टिप्पणी को लेकर उसका सहकर्मियों से विवाद भी हुआ जिसकी शिकायत उसके द्वारा सीनियर से की गई लेकिन मामले में आरोप है कि सीनियर द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई उल्टा शिवानी को ही चुप रहने को कहां गया और बीती 12 जुलाई को उसे बर्खास्त करने का लेटर भेज दिया गया।
आरोप है कि बिना गलती के बर्खास्त किए जाने का लेटर मिलने से परेशान होकर उसकी बहन ने जहर खा लिया। अब मामले में पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया है की पुलिस द्वारा मामले में मुकद्दमा दर्ज किया गया है और सुसाइड नोट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच में जुटी है, और जांच के बाद मिले सबूतों के आधार पर आगे की करवाई इस पूरे मामले में की जाएगी।