गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा; बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला
गाजियाबाद : मंगलवार सुबह लाल कुआं के नजदीक दर्दनाक हादसा हुआ। बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंद डाला। हादसे में पांच वर्षीय बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई। पिता व मासूम भाई घायल हैं। ट्रक चालक फरार है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये ट्रक को पकड़ने का प्रयास कर रही है।यह हादसा वेव सिटी थाना क्षेत्र में लालकुआं के नजदीक हुआ। लालकुआं-छपरौला रोड पर ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद बाइक सवार नीचे गिरे तो ट्रक का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। मृतकों की पहचान पांच वर्षीय मायरा और उसकी मां शमा परवीन के रूप में हुई। जबकि शमा के पति अब्दुल वहाब और बेटा गंभीर घायल हो गए।
मृतकों के रिश्तेदार जिला सरकारी अस्पताल एमएमजी में विलाप करते हुए
पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया। वहीं दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। पुलिस के मुताबिक, ये परिवार बुलंदशहर जिले में गांव कमालपुर अरनिया का रहने वाला था। अब्दुल वहाब अपनी रिश्तेदारी से गाजियाबाद में साहिबाबाद क्षेत्र स्थित शहीदनगर में आए थे। मंगलवार सुबह परिवार के चारों सदस्य बाइक से बुलंदशहर लौट रहे थे, उसी वक्त ये हादसा हुआ। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।