गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है: केजरीवाल
गुजरात में बीजेपी 150 का आंकड़ा पार करती नजर आ रही है. जबकि कांग्रेस 20 से कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी को भी गुजरात में खास सफलता नहीं मिली. इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM का बुरा हाल है. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार इसुदान और प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया के साथ ही साथ अल्पेश कथीरिया की बड़ी हार हुई है.
हार के बाद आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदन गढ़वी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि 40 लाख से ज्यादा लोगों ने हमें वोट किया है, ये बहुत बड़ी बात है. इससे पहले मेरी जीत तब हो गई थी जब भाजपा ने स्कूल पर बात करनी शुरू कर दी थी. पहली बार में मेरे 5-6 उम्मीदवार विधायक बन रहे हैं.
वहीं AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. जितने वोट हमे मिले उस हिसाब से AAP राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. देश में चंद पार्टी हैं जिनको राष्ट्रीय पार्टी का दर्ज़ा मिला है.