जिला सहकारी बैंक मेरठ- बागपत के नवनिर्वाचित सभापति/संचालकगणों के शपथ ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में पूज्य अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति

मेरठ: श्रीमद् भागवत कथा के मधुर सुर सुनने के लिए लोगों की भीड़ वैशाली ग्राउंड में जुटी हुई है। पिछले तीन दिनों से चल रही इस कथा को लाखों लोगों ने सुना है, जहां अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज की वाणी ने उन्हें आकर्षित किया है। आज भागवत कथा से पहले मेरठ के जिला सहकारी बैंक के शपथ ग्रहण समारोह में कथावाचक अनिरुद्ध चार्य जी मेरठ-बागपत जिले के नवनिर्वाचित सभापति और संचालकगणों की शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिस्थ रहे।

यह समारोह जिला सहकारी बैंक में आयोजित किया गया था और इस अवसर पर पूज्य श्री अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज ने गरिमामयी उपस्थिति दी। समारोह में मौजूद रहे महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों में शामिल थे मेरठ-बागपत जिले के सभापति विमल शर्मा, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, पूर्व विधायक रविंद्र भड़ाना, सत्यवीर त्यागी, जितेंद्र सतवाई और अन्य प्रमुख पदाधिकारी।


श्री अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज ने समारोह में उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिए और नवनिर्वाचित सभापति और संचालकगणों की शपथ लेते समय उन्हें बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर उन सभी नेताओं को सम्मानित किया जो लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मेरठ जिले के सहकारी बैंक के सभापति विमल शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस समारोह का आयोजन किया ताकि लोग एकत्र हो सकें और श्रीमद् भागवत कथा के पहले ही नवनिर्वाचित सभापति और संचालकगणों को शपथ देने का सम्मान किया जा सके। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इसके साथ ही यह समारोह एक अवसर था जब लोग आदरणीय आचार्य जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति का आनंद ले सकते थे।