नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों सहित संभव में की जनसुनवाई, 13 शिकायतों का कराया निस्तारण
गाजियाबाद: नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा संभव कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई की गई जिसमें 13 शिकायतें प्राप्त हुई जिसका निस्तारण तत्काल कराया गया !
नगर आयुक्त द्वारा सभी विभागीय अध्यक्षों को भी कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक 13 शिकायतें अलग-अलग विभाग संबंधित प्राप्त हुई जिन पर कार्यवाही कराई गई !
जलकल विभाग से एक शिकायत, निर्माण विभाग से दो शिकायत, स्वास्थ्य विभाग से पांच शिकायत, संपत्ति विभाग से एक शिकायत तथा संपत्ति कर से एक शिकायत प्राप्त हुई इस प्रकार 13 शिकायतें प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए !
संभव जन सुनवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, तथा योगेंद्र यादव जलकल विभाग से उपस्थित रहे साथ ही प्राप्त संदर्भों पर कार्यवाही कराई !