Your SpaceGhaziabad

ऑफिसर सिटी-2 में एजीएम का सफल आयोजन, सोसाइटी के विकास पर चर्चा

गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर सिटी-2 सोसाइटी के एओए द्वारा 28 अप्रैल 2024 को सोसाइटी के सदस्यों के लिए पहली वार्षिक सामान्य बैठक (एजीएम) का आयोजन किया गया। बैठक में एओए अध्यक्ष गौरव सोनी और सचिव सुशील कुमार त्यागी ने पिछले साल के दौरान किए गए कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया।

बैठक में मुख्य रूप से सरकारी मीटर लगाने, क्लब हाउस और पार्क के निर्माण कार्य शुरू करने, और सोसाइटी के रखरखाव से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। एओए ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित निवासियों ने भी अपनी चिंताओं और सुझावों को साझा किया। एओए ने इन सभी मुद्दों पर विचार करने और उनका समाधान निकालने का वादा किया।

इस बैठक में ए ओ ए अध्यक्ष व सचिव के साथ उपाध्यक्ष सत्य देव सिंह, कोषाध्यक्ष रश्मि चित्रांशी, कार्यकारिणी सदस्य कुमुद चौहान, पूनम मित्तल, भूपाल सिंह, बिरेन्द्र तिवारी व सुमित वर्मा एवं सोसाइटी सदस्य अंशुल ग्रोवर, वाणी भारद्वाज, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

ऑफिसर सिटी-2 ए ओ ए की ओर से सूचना प्राप्त होने पर फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी और मीडिया सह प्रभारी मनोज अग्रवाल ने सोसाइटी अध्यक्ष गौरव सोनी को उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट के अनुसरण में सोसाइटी की प्रथम ए जी एम समय से संपन्न करने हेतु बधाई दी।

सोसाइटी के अध्यक्ष गौरव सोनी ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि ऑफिसर सिटी-2 सभी निवासियों के लिए एक बेहतरीन जगह बन जाए। हम सभी सदस्यों के सहयोग से सोसाइटी के विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे।”

LP News

Local Post News Network

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button