नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, कूड़ा घर विलोपन हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए निर्देश
गाजियाबाद: नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा शहर भ्रमण के दौरान कूड़ा घर विलोपन की कार्यवाही में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारी डॉ मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कवि नगर जोन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिस के क्रम में आरडीसी राज नगर मार्केट एरिया, बी ब्लॉक में कूड़ा घर की तत्काल सफाई कराने तथा उक्त स्थान पर पूरा घर विलोपित करने के निर्देश दिए गए, जिसके लिए 1 सप्ताह का समय संबंधित अधिकारी को दिया, मौके पर तत्काल सफाई अशोक एसएफआई द्वारा कराई गई।
नगर आयुक्त के निर्देशानुसार ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर कूड़ा घर विलोपन की आवश्यकता है। साथ ही भ्रमण के दौरान मिलने वाले ऐसे स्थान जहां पर लगातार कूड़ा पड़ रहा है उनको तत्काल प्रभाव से सफाई कराकर कूड़ा घर विलोपन के लिए आदेशित किया गया।
कूड़ा घर विलोपन में सिटीजन इंगेजमेंट की अहम भूमिका-नगर आयुक्त
सिटीजन इंगेजमेंट मुहिम पर गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर कूड़ा डाला जा रहा है, जो कि वही के व्यापारी वर्ग, वही की दुकानदारों, वही के प्रतिष्ठानों के द्वारा किसी स्थान पर कूड़ा डाला जाता है, जिससे वह कूड़ा घर बन जाता है। जिसको कार्य योजना बनाते हुए विलोपित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही वहां पर आसपास क्षेत्र में जन जागरूकता कराने हेतु भी आदेशित किया गया है ताकि संबंधित आसपास क्षेत्र में यह जागरूकता फैलाई जाए कि उक्त स्थान पर कूड़ा घर विलोपन किया गया है। वहा कूड़ा नहीं डाला जाएगा और किसी प्रकार की समस्या के लिए स्वास्थ्य विभाग से के लिए भी अवगत कराया गया l
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि वह ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां पर कूड़ा डाला जा रहा है। उनको कार्य योजना बनाते हुए कूड़ा घर विलोपित करें साथ ही सौंदर्यीकरण का कार्य भी वहां कराएं। इसके अलावा सिटीजन इंगेजमेंट अनिवार्य रूप से कार्य योजना में लाएं ताकि वहां के आसपास लोगों को जागरूक किया जा सके, ताकि आगे से कोई स्थान कूड़ा घर के रूप में न बने। इसका विशेष ध्यान रखा जाये भ्रमण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, क्षेत्रीय सफाई अशोक कुमार व अन्य स्वास्थ्य की टीम उपस्थित रहे।