जवाहर गेट व्यापार समिति ने लगाई समस्या के समाधान की गुहार

गाजियाबाद: जवाहर गेट व्यापार समिति पंजीकृत ने आज आईडीसी में प्रेस वार्ता कर अपने खो-खो से संबंधित समस्याओं के समाधान की गुहार शासन और प्रशासन से लगाई है। कारोबारियों ने इस बाबत प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष गुलशन माकन ने बताया कि समिति के सभी सदस्य अनाज मंडी राइट गंज में खोकेनुमा दुकानों में बैठकर पिछले लगभग 50 सालों से व्यापार कर रहे हैं। सभी कारोबारी नगर निगम के किराएदार भी हैं।
दुकानों के पीछे लगभग 55 फुट जमीन नगर निगम की है 2005 में यहां थोक अनाज मंडी का काम होता था, उसके बाद मंडी गोविंदपुरम में स्थानांतरित कर दी गई। कारोबारियों का कहना है कि उसके बाद से उन्हें हटाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया गया। ऐसे में कुछ कारोबारी बेरोजगार भी हो गये कारोबारियों का कहना है कि खोके बीच लगभग 40 फुट की सड़क है, इसके बावजूद भी हमारे खिलाफ यातायात बाधित करने की शिकायत की जाती है। कारोबारियों ने मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान कराया जाए। प्रेस वार्ता में कोषाध्यक्ष विजय ठकराल, महामंत्री पवन गोयल आदि कारोबारी भी मौजूद रहे।