बड़ी आबादी को मिलेगी राहत, जिले में पुलिस थानों की संख्या बढ़कर पहुंची 22

गाजियाबाद: बुधवार से गाजियाबाद जिले में पुलिस थानों की संख्या 20 से बढ़कर 22 हो जाएगी। आज एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल क्रॉसिंग रिपब्लिक और वेव सिटी थाने का विधिवत उद्घाटन करेंगे। यहां दोनों ही थानों की टेस्ट एफआईआर की जा चुकी है। साथ ही बीते दिनों यहां के प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी गई थी देहात थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वेव सिटी थाने में मनोज कुमार को थानाध्यक्ष बनाया गया है, तो वहीं सिटी अंतर्गत आने वाले क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने का प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी को बनाया गया है। एसएसपी मुनिराज ने बताया है कि बुधवार की दोपहर एडीजी जोन राजीव सभरवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी इन दोनों ही थानों का उद्घाटन कर कार्यक्रम में शामिल होंगे। एसएसपी का दावा है कि सभी तैयारियों व कार्य पूरे कर लिए गए हैं।
क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी के साथ दिनभर यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे रहे। साथ ही यहां की क्षेत्राधिकारी अंशु जैन भी मौजूद रहीं। यहां की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है तो वहीं वेव सिटी थाने की सभी व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।

कानून व्यवस्था की स्थिति होगी मजबूत
थानाएसएसपी मुनिराज ने दावा किया है कि दोनों नए थानों के आरंभ होने से कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत होगी। साथ ही वेव सिटी के अंतर्गत और क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र की एक बड़ी आबादी को पुलिस थाने मिलने का लाभ होगा। क्रॉसिंग रिपब्लिक में रहने वाले लोगों को विजय नगर थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, तो वहीं वेव सिटी अंतर्गत आने वाले लोगों को कवि नगर और मसूरी थाना नहीं जाना होगा। वेव सिटी थाना के पर्यवेक्षण अधिकारी एसपी देहात डा. ईरज राजा रहेंगे, वही क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के पर्यवेक्षण अधिकारी एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल रहेंगे।