साहिबाबाद पुलिस ने लक्जरी कार धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया, 4 कारें बरामद

गाजियाबाद : साहिबाबाद पुलिस ने आज एक ऐसे गिरोह का सरगना गिरफ्तार किया जो लोगों से उनके नाम से लक्जरी कार निकलवाकर धोखाधड़ी करता था। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य लोगों को झांसा देते थे कि वे उनकी कार को किराए पर देंगे और हर महीने मोटा मुनाफा देंगे। इसके बदले में, वे 3 महीने तक वाहन स्वामी को पैसे भी देते थे ताकि उन्हें विश्वास हो जाए और वे कार को कहीं और न लगा सकें। 3 महीने बाद, गिरोह कार को किसी अन्य व्यक्ति को बेच देता था, जिससे वाहन स्वामी को धोखाधड़ी का पता ही नहीं चलता था।
बीते दिनों, साहिबाबाद पुलिस को एक तहरीर मिली, जिसके आधार पर उन्होंने जांच शुरू की। जांच में, गिरोह के सदस्य सोनू यादव, जो गढ़, हापुड़ का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 4 लक्जरी कारें – स्विफ्ट डिजायर, वरना, स्कॉर्पियो और ब्रेजा – बरामद की गईं।
पुलिस पूछताछ में, गिरफ्तार अभियुक्त सोनू यादव ने खुलासा किया कि इस गिरोह का सरगना प्रदीप शर्मा पहले ही कार चोरी के मामले में दिल्ली जेल में बंद था। शर्मा की जेल के बाद, सोनू यादव ने पूरे गिरोह की कमान संभाल ली थी। साहिबाबाद पुलिस ने सोनू यादव के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वे शेष गिरोह के सदस्यों की भी तलाश कर रही है।



