श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में बिराजे गणपति बप्पा

गाजियाबाद: श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में मंगलवार से गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से आरंभ हुआ। सर्वप्रथम गणपति बप्पा मोरिया के साथ श्री गणेश महाराज की स्थापना से किया गया। गणेश महाराज की की स्थापना मन्दिर श्रीमहन्त नारायणगिरी जी महाराज एवं मंदिर विकास समिति के उपाध्यक्ष अनुज गर्ग धर्म पत्नी प्रेरणा गर्ग द्वारा की गई। इस मौके पर मंदिर परिसर में गणपति महाराज की सैकडों भक्तों ने पुजा अर्चना की गई एवं लड्डूओं का भोग लगाया। गणपति विसर्जन तक हर रोज़ लड्डूओं का भोग लगाया जायेगा। इस दौरान हजारों भक्त भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर पुण्य की प्राप्ति करेंगे।
श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज ने बताया कि श्रीदुधेश्वरनाथ मन्दिर में गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्र कि तरह गाजियाबाद स्थित दूधेश्वर मे भी बहुत धूमधाम से गणपति कि विशेष पुजा अर्चना के साथ गणेश जी कि स्थापना 19 सितम्बर को प्रातःकाल 11 बजे कि गई । गणेश जी को भोग लगाने के लिए 5100 लड्डूओं का भोग लगाया जायेगा जो कि आटा ,चीनी ,देशी घी,बूरादा,खोपरा,बेसन,पंचमेवा,गोंद,इलाईची ,आदि से तैयार किया जायेगा। मन्दिर के पीठाधीश श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज एवं मन्दिर विकास समिति के उपाध्यक्ष अनुजधर्म गर्ग व प्रेरणा गर्ग एवं अन्य दुधेश्वर वेद विध्यापीठ के आचार्य एवं छात्रों द्वारा मन्त्रोच्चारण साथ स्थापना गणेश जी की स्थापना की यह कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा 19 से 20सितम्बर तक सम्पूर्ण होगा।


जिसमें दो दिन सुबह शाम लड्डूओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जायेगा एवं 21 सितम्बर को सवेरे दस बजे श्री दुधेश्वर मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी। मन्दिर से रवाना होकर दुधेश्वर चौक ,दिल्ली गेट, चौपला मन्दिर ,डासना गेट, रमते राम रोङ ,गंज ,डाउन होल,चौपला मन्दिर, से सिहानी गेट होती हुई मीनामल कि धर्मशाला से गंगनहर मुरादनगर मे मूर्ति का विर्सजन किया जायेगा। जिसमे रथ ,पाच प्रकार अलग अलग बैण्ड , सहारनपुर, उत्तराखंड, नासिक, हरियाणा, पंजाब का भागडा ,मेरठ,गुजराती डाडिया झाकी,तासे,21घोडे आदि के साथ दूधेश्वर घाट मुरादनगर मे विसर्जन किया जायेगा। विजय मित्तल अध्यक्ष श्रुगार सेवा समिति द्वारा व्यवस्था कि जायेगी जिसमे प्रतिदिन गणपति लडडू का भोग लगाया जायेगा एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
