संस्कृति के रंग- अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में राजस्थान, हिमाचल के साथ नेपाल, कंबोडिया, रूस देशों के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी
गाजियाबाद : चारु कैसल फाउंडेशन गाजियाबाद ने उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति विभाग के सहयोग से संस्कृति के रंग अंतरराष्ट्रीय चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन व अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत देश के विभिन्न राज्यों व 15 देशों के 22000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व फाउंडेशन को अपने चित्र डाक द्वारा भेजे जिसमें रूस, फिलिपींस, दुबई, थाईलैंड, कंबोडिया, रोमानिया, बांग्लादेश, किर्गिस्तान, पोलैंड, नेपाल, कोरिया, श्रीलंका, लाटविया , लाटविया देश प्रमुख है।
स्थानीय राम चमेली विश्वास महिला कॉलेज के परिसर में चित्र प्रदर्शनी व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन चारु कैसल फाउंडेशन द्वारा किया गया।
विभिन्न विषयों पर आधारित सभी विजेताओं के चित्रों को उपस्थित अतिथियों वाला कला अध्यापकों ने सराहा सभी क्षेत्र विभिन्न रंगों से एक इंद्रधनुषी छटा की तरह वहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।
इस अवसर पर गाजियाबाद के प्रमुख प्रतिभागी स्कूलों के विजेताओं को नगद पुरस्कार मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिसमें डीपीएस सिद्धार्थ विहार, डीपीएस साहिबाबाद, डीपीएसजी , रयान इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी ब्रिज विहार, दयाल पब्लिक स्कूल, मुरादनगर स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, डीपीएस स्कूल, ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय स्कूल जीकेजी इंटरनेशनल स्कूल, गाजियाबाद पब्लिक स्कूल, गणपति इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, राम चमेली चढ़ा विश्वास गर्ल्स कॉलेज, मॉडर्न स्कूल नोएडा, मॉडल स्कूल नई दिल्ली, सेंट एंड्रयूज, कोलंबिया कान्वेंट, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज , डीएलएफ पब्लिक स्कूल , दिल्ली मार्थोमा स्कूल, बाल जगत, नवजीवन व अन्य स्कूलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय विजेताओं को डाक द्वारा उनके पुरस्कारों को भेज दिया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बलदेव राज शर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्था के द्वारा किए गए पिछले दो दशक से संस्कृति के उत्थान के लिए कर रहे कार्य की सराहना की व कला व संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। वह उन्हें आशीर्वाद दें आगे के कार्यक्रम के लिए अपना समर्थन दिया।
समारोह की अध्यक्षता कृष्ण वीर सिंह सिरोही पूर्व विधायक , नीतू चावला प्रधानाचार्य, तोशिमा कपूर, बीनू चौधरी , गुलशन बाबरी, बीबी जॉर्ज, दीपशिका शर्मा, डॉ कमल भांबरी, पूजा कपूर, अभिषेक व अन्य कई स्कूलों के कला अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय लोक संस्कृति को प्रदर्शित करते तैमूर लिस्ट देश की 11 सदस्यीय दल ने अपनी संस्कृति को वहां उपस्थित लोगों के बीच में प्रदर्शित किया ।इसके साथ रशियन एंबेसी स्कूल से 11 सदस्य छात्र-छात्राओं ने अपने पुरस्कारों को आकर आज ग्रहण किया।
पवन कपूर, चारु कैसल फाउंडेशन के सचिव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।संस्था के चेयरमैन कपूर वीरभान ने सभी अतिथियों का मंच से स्वागत कर उन्हें चारु कैसल फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख करते हुए अपने आने वाले कार्यक्रमों से भी अवगत कराया वह उन्हें उनका आभार व्यक्त किया।