65वीं, उप्र पुलिस विवेचना फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2022 में मेरठ जोन मेरठ का प्रथम स्थान

मेरठ: कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस लाईन में 65वीं, उप्र पुलिस वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान, पुलिस फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, डॉग स्क्वाड, कम्पयूटर एवं एण्टी सैबोटाज चैक प्रतियोगिता-2022 का आयोजन दिनांक09/11/2022 से दिनांक 12/11/2022 तक किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ एसपी शिरडकर, पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ एवं सुधीर कुमार निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला महानगर लखनऊ द्वारा किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में उप्र पुलिस जोन, पीएसी जोन, रेडियो जोन, जीआरपी अनुभाग सहित कुल 13 टीमों ने भाग लिया। मेरठ जोन, मेरठ की टीम का नेतृत्व निरीक्षक धीरज मलिक द्वारा किया गया। टीम द्वारा प्रतियोगिता के विभिन्न इवेन्ट्स में प्रतिभाग कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया गया।

विवेचना पुलिस फोटोग्राफी में मेरठ जोन, मेरठ टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। विजेता प्रतिभागियों में निरीक्षक धीरज मलिक जनपद मेरठ ने मेडिकोलिगल में प्रथम स्थान, उपनिरीक्षक विकास वर्मा जनपद-बुलन्दशहर ने क्राईम इन्वेशटीगेशन एवं क्रिमिनल लॉज में प्रथम स्थान, उपनिरीक्षक सन्नी जनपद-गाजियाबाद ने अंगुल चिन्ह एवं विवेचक फोटोग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं पुलिस अधीक्षक अपराध, मेरठ द्वारा विजेता टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुरूस्कृत किया गया।