Uncategorized

देवभूमि उत्तराखंड समिति सिद्धार्थ विहार प्रतीक ग्रैंड सिटी निवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड दिवस

गाज़ियाबाद: नौ नवंबर उत्तराखंड राज्य के 23 वें स्थापना दिवस पर देवभूमि उत्तराखंड समिति सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी के निवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया l

उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्र के विकास करने के उद्देश्य से 9 नवंबर 2000 को, उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के कई जिले और हिमालय पर्वत श्रृंखला का एक हिस्सा, सुन्दर क्षेत्र मिलाकर एक नया राज्य, उत्तराखंड की स्थापना हुई l इस मौके पर उन लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई जिनके द्वारा उत्तराखंड को एक अलग राज्य बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी l

सोसाइटी में उत्तराखंड वासियों द्वारा पिछले 2 सालों से उत्तरायणी, होली, दिवाली एवं हरेला जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाये गए l इसके अलावा समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप एवं सफाई अभियान भी चलाया गयाl वर्तमान में 100 से अधिक उत्तराखंड परिवार इस सोसाइटी में बस चुके हैं l

इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, उत्तराखंड निवासियों द्वारा मनमोहक झोड़ा एवं चाचरी प्रस्तुत किए गए l
मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा अंतराष्ट्रीय हास्य योग गुरु हरीश रावत जिनके द्वारा लोगों को हंसी हंसी में योग से अपने शारीरिक स्वास्थ्य को सही रखने के गुण सिखाए l

अंत में समिति अध्यक्ष हरीश उपाध्याय द्वारा धन्यवाद भाषण देकर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई l इस मौके पर समिति के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे l

NK Negi

NK Negi is part of our Citizen Reporter Community. Working in a leading publishing house as Senior Production Editor and is associated with institutions for social welfare across the society.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button