संस्कारों से सजे नटराज पूजन उत्सव का भव्य आयोजन, संस्कार मित्र योजना का शुभारंभ

गाजियाबाद: आज प्रातः 8:15 बजे एस.जी. इम्प्रैशन 58 की मंदिर परिसर में संस्कार भारती राजनगर एक्सटेंशन ईकाई द्वारा भगवान नटराज पूजन एवं एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती के ध्येय गीत से हुआ, जिसे अनुराग त्यागी ने सजीव स्वर में प्रस्तुत किया।
सरस्वती वंदना और नटराज भगवान का पूजन सभी उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक रूप से किया। इसके बाद अमृता श्रीवास्तव द्वारा भावपूर्ण शिव स्तुति की प्रस्तुति ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अतुल प्रकाश भटनागर ने संस्कार भारती की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था वर्षभर में छह प्रमुख उत्सव—चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, नटराज पूजन, राधा-कृष्ण रूप सज्जा, दीपावली, भारत माता पूजन दिवस व भरत मुनि जयंती—का आयोजन करती रही है। इस वर्ष से नटराज पूजन उत्सव एवं भरत मुनि स्मरण दिवस को अनिवार्य उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
बीजेपी उपाध्यक्ष (नंदग्राम मंडल) डॉ. अभिषेक शर्मा, जो कार्यक्रम अध्यक्ष भी थे, ने कहा कि “आज के समय में ऐसे सांस्कृतिक संगठनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है जो समाज को नैतिक और सांस्कृतिक दिशा दे सकें।”
विशिष्ट अतिथि राजकुमार त्यागी ने संस्कार भारती द्वारा हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी को इससे जुड़ने का आह्वान किया और एक देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया।
सनत जैन, विशेष आमंत्रित, ने कहा कि “संस्कार और भारतीय संस्कृति एक-दूसरे के पूरक हैं, जिन्हें एक साथ संरक्षित करना समय की मांग है।”
कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष यतीश चंद्र कश्यप ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। सतीश कुमार शर्मा ने शांति पाठ करवा कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि “संस्कार मित्र” अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 8 संस्कार मित्रों की नियुक्ति की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय वार्ष्णेय, प्रमोद, निशांत कौशिक, सन्नी भल्ला, अमृता श्रीवास्तव आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
समाज के गणमान्य नागरिकों एवं प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ते हैं और सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखते हैं। सभी ने इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से करने की आवश्यकता पर बल दिया।



