राजनगर एक्सटेंशन में गूंजा योगमय संदेश, गाजियाबाद विकास मंच ने कराया भव्य योग शिविर आयोजन

✍️ लोकल पोस्ट संवाददाता | गाजियाबाद | 21 जून 2025
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित के डब्ल्यू सृष्टि मॉल के प्रांगण में शनिवार को गाजियाबाद विकास मंच के तत्वावधान में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर ने पूरे क्षेत्र को एक बार फिर “योग से जोड़ो, जीवन संवारो” के भाव से प्रेरित कर दिया।
सुबह 6 बजे से ही के डब्ल्यू सृष्टि मॉल परिसर योग साधकों से भर गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, समाजसेवी संस्थाओं से लेकर जागरूक नागरिकों तक, हजारों की संख्या में लोग योगाभ्यास के लिए एकत्र हुए। योग गुरु अंकिता मिश्रा के नेतृत्व में सूक्ष्म योग क्रियाओं से शिविर की शुरुआत हुई। इसके पश्चात योग गुरु अंजू यादव, संजय शर्मा और कमलदीप त्यागी ने प्रतिभागियों को विविध योग आसनों, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया। प्रशिक्षकों ने योग के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक लाभों की सरल व्याख्या के साथ सभी को योग के प्रति उत्साहित किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने योग को भारत की प्राचीनतम धरोहर बताते हुए इसे जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी संतुलित करता है। योग भारत की विश्व को दी गई अनमोल देन है।”


कार्यक्रम संयोजक अभिषेक शर्मा ने योग को अपनाने के संकल्प को दोहराते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार जताया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिल्ली 6 मॉल की टीम और सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे – वैभव शर्मा, महंत मरघट वाले हनुमान जी, मनस्वी वाणी समाचार संपादक संदीप सिंघल, और इस्कॉन मंदिर के दामोदर लीला दास प्रभु जी, जिन्होंने योग और आध्यात्मिकता की भूमिका पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए।
कार्यक्रम की सफलता में राजन त्रिपाठी, राजेश तिवारी, बीपी उपाध्याय, अरविंद भारद्वाज, पवन द्विवेदी, सुजीत झा, दीपक मिश्रा, देवेंद्र चौबे, प्रशांत त्यागी, राजकुमार भाटी, अभिषेक पांडेय, केके पांडेय, प्रियांक ठाकुर, विशाल शर्मा, कुलदीप मिश्रा, दीपांशु मित्तल, एस. सिरोही, कैप्टन गोपाल गुंजन, मनोज अग्रवाल, नीतिका शुक्ला, निधि विश्वकर्मा, सिमरन रंधावा, जेएस रंधावा, आदित्य कौशिक, संदीप पाल और दिनेश कुमार समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग दिया।
यह योग शिविर न केवल स्वास्थ्य और संतुलन का उत्सव बना, बल्कि समाज में सामूहिक चेतना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाला एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बन गया।



