महाशिवरात्रि पर्व पर MCC Signature Heights में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम: “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा परिसर

राजनगर एक्सटेंशन, गाज़ियाबाद: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर MCC Signature Heights सोसाइटी में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सोसाइटी स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया, जहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा परिसर “ॐ नमः शिवाय” और “हर हर महादेव” के जयघोष से गुंजायमान रहा।
मंदिर समिति द्वारा जलाभिषेक, पूजा-अर्चना, आरती एवं दर्शन के लिए सुंदर एवं सुचारु व्यवस्था की गई, जिसे निवासियों ने सराहना के साथ स्वीकार किया। समिति के सदस्यों, एस.के. श्रीवास्तव, मुनी देव शर्मा, राजेश विष्णोई, राशी गुप्ता सहित अन्य ने पूरे आयोजन को समर्पण के साथ संचालित किया।
सीमित संसाधनों में अद्भुत आयोजन
निवासियों ने जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर समिति ने सीमित संसाधनों के बावजूद अत्यंत भव्य सजावट एवं व्यवस्थित दर्शन का प्रबंध कर सभी को एक प्रेरणादायी संदेश दिया है। श्रद्धा और सेवा भाव से किए गए इस आयोजन ने सोसाइटी में सामूहिक ऊर्जा और एकजुटता का भी संचार किया।
मंदिर में रुद्राभिषेक, मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन का आयोजन चलता रहा। बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग इस आध्यात्मिक अवसर का हिस्सा बने और भगवान भोलेनाथ से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
समाज को एकता और श्रद्धा का संदेश
इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ किया बल्कि समाज के भीतर सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रबल किया। सभी समिति सदस्यों को उनके समर्पण और सेवाभाव के लिए निवासियों ने धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दीं।



