नृत्यांजलि 2025″ में गूंजी देशभक्ति की स्वर लहरियां, चार जिलों के 52 स्कूलों ने दिखाई प्रतिभा

नोएडा, सेक्टर-62 : राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान संगठन के तत्वावधान में इंडस वैली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-62, नोएडा में आयोजित “नृत्यांजलि 2025” देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता देशप्रेम के रंगों में सराबोर रही। चार जिलों से आए 52 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मंच पर देशभक्ति की ऐसी झलक पेश की, जिसने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजन की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुण सिंह (राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा) और कार्यक्रम अध्यक्ष कृपा शंकर (संयुक्त प्रचार प्रमुख, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक पायलट राकेश त्यागी ने बताया कि यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का प्रतीक है, बल्कि सभी विद्यालयों को एक मंच पर लाने और उनकी एकजुटता दर्शाने का भी माध्यम है।
मंच पर सजी देशभक्ति की झलक
क्रमवार प्रस्तुतियों में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि अरुण सिंह ने कहा, “सभी विद्यालयों की प्रस्तुति रोमांचित करने वाली थी। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना को और सशक्त बनाते हैं।”
कार्यक्रम के अध्यक्ष कृपा शंकर ने राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान संगठन की सराहना करते हुए कहा कि संगठन वर्षों से शिक्षण संस्थानों को एकजुट करने और उनकी समस्याओं के समाधान में अहम भूमिका निभा रहा है।
निर्णायक मंडल और विजेता
कार्यक्रम का मूल्यांकन मिस मीनल, कथक नृत्यांगना वंदना भार्गव और आभा त्यागी ने किया। परिणामस्वरूप डीएलएफ पब्लिक स्कूल ने पहला स्थान, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा स्थान और दयावती मोदी पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागी विद्यालयों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की गई।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर शिक्षा जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें इंडस वैली पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर निहारिका सिंह, प्रिंसिपल शिखा शर्मा, वी एम त्यागी, योगेंद्र सिंह, नीरज शर्मा, रामेश्वर निर्माण, सुबोध त्यागी, पुनीत लोधी, ललित त्यागी, सुरेश सैनी, सुमित त्यागी, विवेक राठौर, राजीव त्यागी, स्वरूप चंद शर्मा, सागर यादव, सुषमा त्यागी, प्रीति गोयल, प्रीति शर्मा, प्रशांत गर्ग, कल्पना महेश्वरी, अमिताभ शुक्ला, मुकेश त्यागी, देवेंद्र यादव और हिमांशु त्यागी शामिल रहे।
यह आयोजन न केवल प्रतिभा प्रदर्शन का मंच बना, बल्कि बच्चों में देशभक्ति की भावना और सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूती से स्थापित करने का एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।


