पूर्व ड्राइवर ने मांगी फैक्ट्री व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी; यूट्यूब पर वीडियो देख आया आइडिया
गाज़ियाबाद: पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक अभियुक्त को पैर में गोली लगी है l गाजियाबाद में एक कारोबारी ने अपने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया, जिसके चलते ड्राइवर गुस्से में आकर उसने बदमाशों का गैंग ज्वाइन कर लिया l इसके बाद उसने बदमाशों के गैंग के मुखिया से मिलकर कारोबारी को फोन करवा कर 50 लाख की रंगदारी मांगी l इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्लान तैयार किया और रंगदारी की रकम देने के बहाने बदमाशों को पकड़ लिया l

2 दिसंबर थाना कविनगर क्षेत्र के राजनगर में रहने वाले उद्यमी आशीष गर्ग को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगने के लिए फोन आया, जिस के संबंध में थाना कविनगर पुलिस द्वारा मुकदमा किया गया l पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त कवि नगर व थाना प्रभारी कविनगर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया l गठित टीमों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिरी के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त की गई व चेकिंग के दौरान सोमवार रात्रि को मुखर्जी पार्क चौराहा पर अपराधियों से मुठभेड़ हुई तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया l जिन्होने पुलिस टीम पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दीपक उर्फ गोलू उर्फ गुलवा के पैर में गोली लगी। दो बदमाशों अंकित व अभिषेक उर्फ चिंटू को बल प्रयोग द्वारा गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, ‘एक खोखा व घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई l


बदमाशों सें की गई पूछताछ में पता चला कि रंगदारी मांगने में इनके द्वारा दो मोबाइल फोन को थाना क्षेत्र मधुबन बापूधाम के मोरटा में लेबर क्लास के लोगों से लूटकर कर धमकी दी गई थी तथा एक फोन को लेबर के बच्चों से मांग कर 50 लाख रंगदारी मांगी गई थी। व्यापारी को पैसा देने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर बुलाया गया था। कॉल करने में आवाज गोलू उर्फ दीपक की थी। उद्यमी के परिवार के संबंध में जानकारी उसके पूर्व ड्राइवर अभिषेक उर्फ चिंटू द्वारा दी गई थी। रंगदारी मांगने में इन्होंने प्रभाव डालने के लिए सुमित जाट का नाम इन लोगों द्वारा यूट्यूब पर वीडियो को देखकर लिया था l