मेरठ में युवक ने की आत्महत्या, परिजन बोले- ससुराल वाले धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे.
मेरठ: मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। करीब तीन साल पहले युवक ने दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम-विवाह किया था। पुलिस के मुताबिक युवक के खुदकुशी करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि बताया जाता है कि युवक के ससुराल वाले उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली।
सुसाइड से पहले युवक ने 40 मिनट तक अपनी पत्नी से बात की और उसके बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के चित्रकूट कॉलोनी का है। जहां दुष्यंत नाम का युवक डीजे बजाने का काम करता था। 4 साल पहले दुष्यंत की मुलाकात फरहा नाम की युवती से हुई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चला और फिर घरवालों के खिलाफ जाकर निकाह कर लिया। कुछ दिनों तक तो सब कुछ अच्छा चलता रहा, लेकिन फिर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होने लगी।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसका एक बेटा भी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक की जांच में यह सामने नहीं आया है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। दुष्यंत के पिता संजीव चौधरी का पहले ही निधन हो चुका है। घर में सिर्फ दुष्यंत और उसकी मां शिक्षा देवी ही रहते थे।
दुष्यंत कथित तौर पर अपनी पत्नी को घर लाना चाहता था। लेकिन उनके परिवार की शर्त यह थी कि दुष्यंत पहले अपना धर्म बदलो। इसके बाद ही वह लड़की को अपने साथ भेजेगा। आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी पत्नी से बात की थी। आखिरी कॉल उन्हीं की थी। उन्होंने करीब 40 मिनट तक बात की। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिए हैं।
परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात दुष्यंत उस कमरे में सोया था। वह सुबह काफी देर तक घर से नहीं निकला। ऐसे में उनकी मां शिक्षा देवी उन्हें जगाने पहुंचीं। कमरे में जाकर देखा तो बेटे का शव पंखे से लटका हुआ था।