अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अग्निशमन विभाग कर्मियों ने अपनाया योग, स्वस्थ जीवन का लिया संकल्प

📍 गाजियाबाद | 21 जून 2025, ✍️ लोकल पोस्ट ब्यूरो
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर गाजियाबाद अग्निशमन विभाग के जवानों ने भी “योग से सुरक्षा, योग से शक्ति” के संकल्प के साथ दिन की शुरुआत की। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के नेतृत्व में फायर स्टेशन वैशाली कमिश्नरेट गाजियाबाद सहित कोतवाली, साहिबाबाद, मोदीनगर और लोनी फायर स्टेशनों पर एक साथ योगाभ्यास का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सभी फायरमैन, अधिकारी व जवान एकजुट होकर योग मैट पर उतरे और सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान एवं अन्य शारीरिक मुद्राओं का अभ्यास किया। योग सत्र का उद्देश्य कर्मियों में तनाव कम करना, शारीरिक चुस्ती बनाए रखना और मानसिक संतुलन को बढ़ावा देना रहा।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने अपने संदेश में कहा, “हमारे जवान 24×7 जनता की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। उनके लिए मानसिक और शारीरिक फिटनेस बेहद जरूरी है। योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी संतुलित करता है।”


सभी फायर स्टेशन प्रभारी अधिकारियों द्वारा कर्मियों को योग के नियमित अभ्यास को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। कर्मियों को बताया गया कि योग से पीठ दर्द, उच्च रक्तचाप, थकान व तनाव जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है जो अग्निशमन सेवा जैसे चुनौतीपूर्ण पेशे में आम हैं।
कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि न केवल योग दिवस पर, बल्कि हर दिन कुछ समय योग को दिया जाएगा ताकि “स्वस्थ जवान, सुरक्षित समाज” की भावना को साकार किया जा सके।
यह आयोजन योग की सार्वभौमिक स्वीकार्यता और सेवा कर्मियों के स्वास्थ्य की प्राथमिकता को दर्शाने वाला एक प्रेरक उदाहरण बन गया।