यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी की ब्रांच का मेरठ में शुभारंभ

मेरठ: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कौशांबी ने अपनी नई अत्याधुनिक ओपीडी यशोदा सुपर स्पेशलिटी मेडि सेंटर मेरठ में लॉन्च की।
इस अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के सीएमडी डॉक्टर पी एन अरोड़ा ने बताया की नई सुविधा मेरठ एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई है। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि हमारा सेंटर मेरठ में प्रारंभ होना समाज के प्रति हमारे उत्तरदायित्व का प्रमाण है साथ ही रोगियों को बेहतर देखभाल और उपचार के विकल्प प्रदान करने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता का भी परिचायक है।
यशोदा सुपर स्पेशलिटी मेडि सेंटर का शुभारंभ सोमेंद्र तोमर, ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में हुआ।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर पी एन अरोड़ा, डॉक्टर उपासना अरोड़ा,डॉक्टर सुनील डगर सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
