उत्तर प्रदेश : पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार, 8 महीने से था फरार
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा को गाजियाबाद की वसुंधरा से गिरफ्तार किया है। यहाँ वह एक अपॉर्टमेंट में अपने तीन साथियों के साथ रह रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया , हमें गुप्त सूचना मिली थी और इस संबंध में हमारी टीम ने गाजियाबाद जिले की वसुंधरा कालोनी के एक अपॉर्टमेंट में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने आगे कहा, प्रारंभिक पूछताछ के दौरान् फिरोज ने खुलासा किया कि वह इससे पहले प्रयागराज में छिपा था। सर्विलांस के माध्यम से उनकी लोकेशन ट्रेस न हो, इसलिए उसने बार-बार मोबाइल नंबर भी बदले लेकिंग वह अपने माता-पिता के संपर्क में था।
मेरठ हापुड़ रोड पर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी द्वारा अवैध तरीके से मीट फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। बीती 31 मार्च को पुलिस ने छापेमारी कर फैक्ट्री के अंदर से पांच करोड़ रूपए कीमत के 2,000 क्विंटल मीट बरामद किया था। इस मामले में पुलिस द्वारा 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री का लाइसेंस समाप्त होने के बावजूद काम चल रहा था। मेरठ पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी के नेता याकूब कुरैशी की पत्नि और उनके दोनों बेटों समेत 7 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। एसपी ने बताया कि अभी तक गैगस्टर में तीन को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मेरठ पुलिस द्वारा याकूब कुरैशी की 125 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गयी है।