मुरादनगर: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर होटल में महिला की संदिग्ध हालात में मौत
गाजियाबाद के OYO होटल में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में प्रेमी ने बताया कि दो बीवी उसे छोड़कर जा चुकी हैं। अब प्रेमिका भी जाने की जिद कर रही थी। इसलिए गुस्से में गला दबाकर हत्या कर दी।
गाजियाबाद : गाजियाबाद मुरादनगर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर शिवम विहार कॉलोनी के निकट एक होटल में महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव होटल के कमरे में मिला, महिला के मुंह पर तकिया रखा था। होटल में उसने एक युवक के साथ चेक-इन किया था। युवक सुबह एटीएम से रुपए निकालने के बहाने गया था लेकिन लौटा नहीं, काफी देर तक होटल के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डीसीपी देहात डॉक्टर ईरज रजा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
होटल में रविवार रात भोजपुर के अंबाला निवासी गौतम सिंह के साथ महिला ने चेक-इन किया था। दोनों रात में होटल में रुके थे। गौतम सोमवार सुबह होटल के कर्मचारियों से कहकर निकला कि एटीएम से रुपए निकालने जा रहा है, दोपहर करीब 1:00 बजे तक गौतम नहीं लौटा तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ कमरे का गेट खटखटाया तो अंदर से आवाज नहीं आई। किसी तरह कमरे की कुंडी खोल कर देखा गया तो महिला बेड पर मृत पड़ी थी। उसके मुंह पर तकिया रखा था। मुरादनगर थाना इंचार्ज ने बताया कि करीब 44 साल की महिला की ससुराल बागपत थाना एरिया के एक गांव में है वह 3 दिनों से लापता थी उसके पति ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी।
आरोपी फर्नीचर कारोबारी गौतम को गंग नहर के पास से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि 3 दिन पहले महिला को लेकर गाजियाबाद आया था। रविवार रात करीब 8:40 पर इस होटल में रुका। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि महिला अपने ससुराल जाने की जिद कर रही थी तो गौतम ने रात में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सुबह होटल के कमरे में बाहर से कुंडी लगा कर चला गया था।