तुलसी का पौधा आध्यात्मिक और शारीरिक तौर पर लाभकारी होता है। भारत में इस पौधे को बहुत ज्यादा पवित्र माना जाता है। हिंदू धर्म में इस पौधे की पूजा की जाती है। हर घर में एक तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए। जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर से नकारात्मकता दूर रहती है। तुलसी के पौधे मैं बहुत से औषधीय गुण भी होते हैं। इसलिए तुलसी का पौधा घर में रखना हर तरीके से लाभकारी होता है। अगर आप रोजाना इसकी पूजा करते हैं तो इससे आपकी जीवन की सारी बाधाएं दूर होती है। आज हम तुलसी के पौधे से जुड़ी अन्य खास बातें बताएंगे।
अगर आप अपने जीवन में धन प्राप्ति करना चाहते हैं तो इसके लिए गुरुवार के दिन पानी में थोड़ा सा दूध मिलाकर तुलसी के पौधे में अर्पण करें। ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी। साथ ही रोजाना तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही रविवार को छोड़कर रोजाना आप तुलसी के पौधे में जल जरुर चढ़ाएं। इससे भी आपके जीवन के कष्ट दूर होते हैं। रोजाना तुलसी के पौधे की पूजा करनी चाहिए। आप किसी भी शुभ कार्य के लिए जाएं तो तुलसी के पौधे की पूजा करके जाएं। इससे आपका कार्य सफल होता है। साथ ही रोजाना तुलसी के पत्ते खाने से भी आपका मन शांत होता है। इसलिए आप भी अपने घर में एक तुलसी का पौधा जरूर उगाएं।
तुलसी के पत्ते तोड़ने के नियम
– हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को एक देवी की तरह पूजा जाता है इसलिए कभी भी बिना नहाए इसके पत्ते को नहीं तोड़ना चाहिए. बिना नहाए तुलसी के पौधे पर पानी डालना भी वर्जित है.
– शास्त्रों की मानें तो तुलसी की पत्ती तोड़ने से पहले तुलसी माता से प्रार्थना करें और उनसे पत्तियों को तोड़ने की अनुमति लें.
– कई बार लोग तुलसी की एक-एक पत्ती तोड़ते हैं. ऐसा करना गलत है. कभी भी एक पत्ती न तोड़ें बल्कि किसी शाखा का जो सबसे अगला हिस्सा है उसे पूरे हिस्से को तोड़ें.
– तुलसी के पौधे पर लगने वाला मंजरी का बहुत अधिक महत्व है. मंजरी को सभी फूलों से बढ़कर माना जाता है, इसलिए मंजरी तोड़ते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसमें पत्तियों का रहना आवश्यक है.
– तुलसी की पत्तियों को तोड़ते समय इस बात का विशेषतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी सूर्यास्त के बाद इन्हें न तोड़ें.
– तुलसी की पत्तियों को तोड़ते समय नाखून का उपयोग नहीं करना चाहिए. तुलसी को हमेशा खुली जगह पर रखें और शाम से वक्त उसमें दिया जलाना न भूलें.
बिना किसी वजह के तुलसी की पत्तियों को तोड़ना पाप के समान माना जाता है. तुलसी को हमेशा धार्मिक कार्यों या फिर किसी बीमारी के दौरान औषधि के रूप में रूप में उपयोग किए जाने पर ही इस्तेमाल करें.
– कई बार तुलसी की पत्तियां टूटकर नीचे गिर जाती हैं और लोगों का उन पर पैर पड़ जाता है. कभी भी ऐसी गलती न करें. तुलसी की सूखी पत्तियों पर कभी भी झाड़ू न मारे और न ही उन्हें कूड़े दान पर फेंके. इन सूखी पत्तियों को समेटकर मिट्टी पर ही डाल देना चाहिए.