गाजियाबाद में यातायात व्यवस्था सुधार पर जोर, टीम 100 ने आयोजित की गोष्ठी

गाजियाबाद, 8 सितंबर, 2024: आज, टीम 100 गाजियाबाद और फेडरेशन फॉर्म ऑफ़ RWA के संयुक्त प्रयास से एक महत्वपूर्ण यातायात पुलिस पब्लिक समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में शहर की बढ़ती यातायात समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई।
गोष्ठी में एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन, एसएचओ कवि नगर योगेश मलिक, इंस्पेक्टर फायर डिपार्टमेंट कुलदीप यादव सहित टीम 100 के फाउंडर मेंबर अविनाश अग्रवाल, सुनील वेद, गौरव अग्रवाल और फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेश, राजेंद्र गर्ग समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सभी वक्ताओं ने यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए अपने-अपने सुझाव रखे।

टीम 100 के कोर मेंबर पंकज शर्मा ने मंच संचालन करते हुए वर्तमान में बढ़ती ई-रिक्शा समस्या और मेट्रो स्टेशन के आसपास लगने वाले जाम जैसी समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान की मांग की। टीम 100 ने एसीपी ट्रैफिक को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें इन समस्याओं को विस्तार से उठाया गया।
एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन ने टीम 100 द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर गौर किया और जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसएचओ कवि नगर योगेश मलिक ने पुलिस लाइन में यातायात नियमों को लागू करने के संबंध में एक शैक्षिक बैठक आयोजित करने की बात कही। एसीपी ट्रैफिक ने समय-समय पर इस तरह की गोष्ठी आयोजित करने के लिए टीम 100 का धन्यवाद किया।

गोष्ठी में मनीष शर्मा, एडवोकेट सोनू आनंद, एडवोकेट प्रदीप कुमार, एडवोकेट गंगासरण बबलू, एडवोकेट विकास कुमार, राजेंद्र अग्रवाल, जसपाल सहित सैकड़ों टीम 100 के सदस्यों ने भाग लिया।


