गाजियाबाद में चोरों का आतंक लगातार जारी है चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं
गाजियाबाद: पुलिस की गश्त की पोल खोलती हुई सिहानी गेट थाना इलाके के कालका गढ़ी के पास मार्बल की दो दुकानों के ताले टूटने का मामला सामने आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, मौके पर पहुंचे एसीपी और एसएचओ द्वारा जल्द चोरों को पकड़ने का दावा किया। इस दौरान व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखाया और पुलिस की कार्यप्रणाली और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ दुकानों के शटर नहीं उठाये।
पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर एसीपी, एसएचओ ने सफाई देते हुए कहा कि ताले तो जरूर टूटे हैं मगर कोई कैश वगैरह नहीं गया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द चोरों को पकड़ने का दावा किया, एसएचओ नरेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कालका गढ़ी चौक के पास स्थित मार्बल की दुकानों के ताले टूटने की सूचना प्राप्त हुई सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया गया तो देखा कि चोरों द्वारा दुकानों के ताले तोड़कर शटर को उठाने का प्रयास किया गया था। मौके की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों द्वारा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। पीड़ित दुकानदारों की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।