कवि नगर जोन में भी जल्द शुरू होगा स्मार्ट ट्रांस्फर् स्टेशन, 2 अक्टूबर को होगा उद्घाटन

गाजियाबाद: नगर निगम द्वारा पांचो जोन में स्मार्ट ट्रांस्फर स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिसके क्रम में विजयनगर, मोहन नगर, तथा वसुंधरा जोन में स्मार्ट गार्बेज ट्रांस्फर् स्टेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा कवि नगर जोन के अंतर्गत निर्माणाधीन स्मार्ट गार्बेज् ट्रांसफर स्टेशन का जायजा लिया गया।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश द्वारा बताया गया कि महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में पांचो जोन में स्मार्ट गर्बेज ट्रांसफर स्टेशन लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। कवि नगर स्थित गोविंदपुरम मधुबन बापूधाम में आधुनिक तकनीकी से युक्त मशीनों का इस्तेमाल कर कवि नगर जोन के कचरे को कैप्सूल के अंदर डालकर डंपिंग ग्राउंड तक भेजा जाएगा, जिससे शहर के निवासियों को खुले मे कूडा लेकर जाने वाली गाड़ियों की बदबु से राहत मिलेगी। कूड़ा कैप्सूल्स के माध्यम से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचेगl वायु प्रदूषण में भी राहत मिलेगी।


150 से 200 टीपीडी का गर्बेज ट्रांसफर स्टेशन जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को की जाएगी, जिससे कविनगर के आसपास के निवासियों को काफी राहत मिलेगी। खुले में ट्रक या अन्य माध्यम से कचरा सड़कों पर नहीं जाएगा, ट्रिपल पी मॉडल पर ट्रांसफर स्टेशन द्वारा कार्य किया जाएगा।

जमीन जीडीए द्वारा उपलब्ध कराई गई है तथा सेकेंडरी कलेक्शन ठेकेदार द्वारा ट्रांसफर स्टेशन का संचालन किया जाएगा ।कवि नगर जोन के बाद सिटी जोन के अंतर्गत स्थान का चयन कर स्मार्ट गर्बेज ट्रांसफर स्टेशन इसी तर्ज पर लगाया जाएगा जिससे सिटी जोन के निवासियों को भी राहत मिलेगी।