In PicturesMeerut
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के 1987 बैच की सिल्वर जुबली रियूनियन
मेरठ : सालों बाद मेरठ मेडिकल के पुराने स्टूडेंट्स मंगलवार को मिले तो फिर से कॉलेज की यादें ताजा हो गईं। ऐसा लगा मानो फिर से कॉलेज जा रहे हों। उन्होंने छात्रावास और क्लास रूम की पुरानी बातें याद कर खूब ठहाके लगाए। कई तो एक-दूसरे को पहली नजर में पहचान भी नहीं पाए, जब पहचाना तो आंखें भी भर आईं।
इसके बाद मेडिकल कॉलेज में खूब धमाल हुआ। मौका था एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के 1987 बैच की सिल्वर जुबली रियूनियन समारोह के दूसरे दिन रविवार को सुबह धमाल मचाया, इसमें देश विदेश से चिकित्सक शामिल हुए। चिकित्सकों ने कहा कि यह आयोजन एक मंच पर लाने का मौका देता है, जिससे सभी का जुड़ाव बना हुआ है। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला चिकित्सक और उनके परिवार के सदस्य थे।