हिंडन एयरबेस में घुस रहे कार सवार चार युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही धर दबोचा; नशे में धुत मिले चारों

गाजियाबाद : भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस में घुसने की कोशिश कर रहे कार सवार चार युवकों को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही धर दबोचा। उन कार सवार चार युवकों ने सुरक्षाकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। इसके बाद वह जबरदस्ती स्टेशन के अंदर जाने की कोशिश भी करने लगे। चारों युवक काफ़ी नशे में पाए गए। अब साहिबाबाद थाने में एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारियों ने उन युवकों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
रविवार रात करीब नौ बजे बलेनो कार सवार चार युवक हिंडन एयरबेस के मुख्य द्वार पर पहुंचे, जहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वही रोक लिया। आरोप है कि चालक ने कार वहा नहीं रोकी और सुरक्षाकर्मी पर चढ़ाने की भी कोशिश की। दूसरे सुरक्षाकर्मी ने तुरंत उन पर बंदूक तान दी और बैरिकेड लगाकर उनका रास्ता बंद कर दिया, और फिर चारों को पकड़ लिया गया। कार सवारों की पहचान पृथ्वी सिंह निवासी राजनगर, अभिषेक शर्मा निवासी जागृति विहार संजय नगर, अर्पित राठी निवासी आदर्श नगर संजय नगर और सचिन चौधरी निवासी रहीस पुर के रूप में हुई ।

एयरफोर्स सुरक्षाकर्मियों ने इन चारों की मेडिकल जांच कराई तो वे काफ़ी नशे में धुत पाए गए। इसके बाद चारों को साहिबाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।एयरबेस के कनिष्ठ वारंट अफसर राजकुमार ने साहिबाबाद थाने में एफआईआर कराई है। साहिबाबाद इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में चारों युवकों की कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं मिली है। संभवत: शराब के नशे में होने की वजह से ही वे कार लेकर घुस गए थे।