गाज़ियाबाद: नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देशानुसार डॉ अनुज उद्यान प्रभारी की अध्यक्षता में गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में गाजियाबाद आरडब्ल्यूए फेडरेशन तथा फ्लैट ओनर फेडरेशन की पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई बैठक में कर्नल टीपीएस त्यागी सहित लगभग 25 पदाधिकारियों द्वारा हिस्सा लिया गया और अपने अपने क्षेत्र की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया l
इंदिरापुरम, राज नगर एक्सटेंशन, व अन्य ऐसी सोसाइटी जो कि जीडीए को हैंड ओवर है उनकी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने भी अपनी समस्या से गाजियाबाद नगर निगम को अवगत कराया जिसमें गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जीडीए को पत्राचार करते हुए समस्या का समाधान करने हेतु आश्वस्त किया अन्य उपस्थित जनों ने सफाई संबंधित, सिवर संबंधित, प्रकाश विभाग संबंधित शिकायत मुख्य रूप से नोट कराई जिनको आगामी 1 सप्ताह के भीतर निस्तारित कराने हेतु नगर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैl
सेवा भाव से आरडब्लूए फेडरेशन हमेशा करती है निगम का सहयोग-नगर आयुक्त नितिन गौड़
बैठक में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा समस्त आए हुए आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का पुष्प देकर स्वागत किया गया नगर आयुक्त का कहना है कि गाजियाबाद नगर निगम की समस्याओं के समाधान में आरडब्ल्यूए फेडरेशन के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहता है जो कि सेवा भाव से निगम का सहयोग करते हैं शहर हित में इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की गाजियाबाद नगर निगम सराहना करता है नगर आयुक्त द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही प्रारंभ करते हुए टीम को मौके पर भेजा गया !
डॉ अनुज की उपस्थिति में बैठक को संपन्न कराया गया जिसमें कर्नल टीपीएस त्यागी द्वारा Quick Reaction Teams (QRT) के आधार पर निगम को कार्यवाही करने हेतु अपील की जिस पर देखा जा रहा है कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा तत्काल प्रभाव से कई कार्य QRT के तहत ही कराए जा रहे हैं जिन का रिजल्ट भी देखा गया l
बैठक में कैलाश चंद्र शर्मा ट्रांस हिंडन आरडब्ल्यूए से, आरपी शर्मा, अनुज त्यागी आरडब्ल्यू इंदिरापुरम, मनीष सक्सेना गौ सेवा एवं पर्यावरण गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए से, संध्या त्यागी न्यू आर्य नगर से, सुनीता भाटिया व अन्य आरडब्ल्यूए पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा न्यू आर्य नगर, इंदिरापुरम, राज नगर एक्सटेंशन, वैशाली सेक्टर 5, वसुंधरा, राजेंद्र नगर श्याम पार्क व अन्य क्षेत्रों सहित पांचों ज़ोन की शिकायतों पर चर्चा की गई l