Ghaziabad
यशोदा अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी और AI वैज्ञानिक सत्र का उद्घाटन

गाजियाबाद : सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वी.के. सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ गाजियाबाद के कौशाम्बी में स्थित यशोदा अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी और AI वैज्ञानिक सत्र का उद्घाटन किया।



यशोदा अस्पताल में आज जिस सुविधा का उद्घाटन किया गया है, वह हमारे भारतीय चिकित्सा व्यवस्था को उभरती स्वास्थ्य देखभाल तकनीकों के उभरते क्षेत्रों में गहराई तक जाने के लिए प्रेरित करेगी। इस कार्यक्रम में गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, यशोदा अस्पताल के MD पी.एन. अरोड़ा , उनकी धर्मपत्नी उपासना अरोड़ा , राज्यसभा के सांसद अनिल अग्रवाल एवं अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।




