सड़क सुरक्षा माह – 2023 के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ
मेरठ: आज शासन के निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा माह – 2023 के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ/ यातायात जागरुकता कार्यशाला का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन जनपद मेरठ में किया गया, जिसके मुख्य अतिधि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण रहे । उनके द्वारा इन्टरसेप्टर वाहन पर रेफ्लेक्टर टेप लगाकर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा सभी पुलिस कर्मियों को जागरुक किया गया कि अपने-अपने निजी/सरकारी वाहनों पर रेफ्लेक्टर टेप लगायें व इसके प्रति आमजन को भी जागरुक करें।
कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक देहात केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध अननित कुमार, सहा0 पुलिस अधीक्षक विवेक यादव, क्षेत्रा0 सिविल लाइन अरविन्द चौरसिया, क्षेत्रा0 कोतवाली अमित राय, क्षेत्रा0 सदर देहात देवेश सिंह, क्षेत्रा0 दौराला अभिषेक पटेल, क्षेत्रा0 यातायात राजेन्द्र कुमार शाही, समस्त निरीक्षक यातायात व अन्य पुलिस कर्मीगण मौजूद रहे।
कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मिंयो को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया गया । उनके द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग तथा अन्य यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया गया । उनके द्वारा यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा यातायात नियमों का कठोरता से पालन करने के लिए प्रेरित किया गया । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि सभी पुलिस कर्मी अपने परिवार वालों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक करें व 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन न चलाने दें । अगर ऐसा देखा जाऐगा तो उनके विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही किया जाए व उनके परिवार से माता-पिता या अन्य सम्बन्धी को बुलाकर समझाया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग पर होती है। शहर क्षेत्र में जाम का कारण ज्यादातर वाहनों का उल्टा-सीधा सड़क पर खडे होने से ही लगता है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है। यदि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए कोई वाहन पाया जाए तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान की अधिक से अधिक कार्यवाही की जाए। कार्यशाला के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गयी।