जी डी गोयनका विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गाजियाबाद, 26 जनवरी 2025 :
“कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा,
नशा यह हिंदुस्तान की शान का है।”
इन्हीं ओजस्वी भावनाओं के साथ जी डी गोयनका विद्यालय, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। यह विशेष दिन भारत के संविधान लागू होने की याद दिलाता है और हर भारतीय के हृदय में गर्व की अनुभूति कराता है।
विद्यालय के मुख्य अतिथि और प्रबंधक संजय गोयल, सह-निदेशक अवि गोयल और विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस डॉ. पूजा चड्ढा की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद सभी शिक्षकों, छात्रों और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता के जयकारों से पूरा मैदान गूंज उठा।
पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक
ध्वजारोहण के पश्चात प्रबंधक संजय गोयल, सह-निदेशक अवि गोयल और हेड मिस्ट्रेस डॉ. पूजा चड्ढा ने विद्यालय के मैदान में पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद सभी सभागार में एकत्रित हुए, जहां कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की हेड गर्ल द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर वक्तव्य से हुई।
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सामूहिक गान ने सभी का दिल जीत लिया। सभागार में बैठे सभी लोग आनंदित हो गए और उनके भीतर देशप्रेम की भावना प्रबल होती नजर आई।
इसके पश्चात छात्रों द्वारा इंटर-हाउस नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी सदनों के छात्रों ने भाग लिया। नाटक की प्रस्तुति इतनी प्रभावशाली थी कि पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।


मुख्य संदेश और धन्यवाद
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस डॉ. पूजा चड्ढा ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की और गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “हमारा भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। हर भारतीय को अपने देश के प्रति गर्व और समर्पण का भाव रखना चाहिए।”
डॉ. पूजा चड्ढा ने उपस्थित सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी सराहना की।
जी डी गोयनका विद्यालय में मनाया गया यह गणतंत्र दिवस समारोह न केवल प्रेरणादायक था, बल्कि देशभक्ति और सेवा के प्रति समर्पण का संदेश भी देता है।