दिनेश विद्यापीठ में 74वाँ गणतंत्र दिवस उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
हापुड़: धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस उत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष / मजिस्ट्रेटअभिषेक त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० आकांक्षा त्यागी व बाल कल्याण अध्यक्ष ने झंडा फहराया और बच्चों को भारत का दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र संवैधानिक देश होने के बारे में अवगत कराया।
इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ प्रभात फेरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यालय छात्र व छात्राओं के साथ साथ विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापक व अध्यापिका रक्षा, नीता,अलका, शिवानी, विवेक, मनीष, अनमोल, विशाल, नकुल, शानू , सारिका, प्रियंका, पायल, सृष्टि, अदिति, राजवीर सर ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों के मनोबल को बढ़ाया।