काकोरी कांड शताब्दी समारोह: शहीदों को नमन

गाजियाबाद: काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भावभीनी शताब्दी महोत्सव का आयोजन पुलिस लाइन्स, कमिश्नरेट गाजियाबाद स्थित शहीद स्थल पर किया गया। इस आयोजन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अतुल गर्ग ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने भी शहीदों को पुष्प अर्पित कर सलामी दी। इसके बाद सांसद अतुल गर्ग ने तिरंगे रंग के गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पीएसी पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान का वादन किया।


सांसद अतुल गर्ग ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीदों के कुल 27 परिजनों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा, उन्होंने शहीदों की स्मृति में पुलिस लाइन्स में वृक्षारोपण भी किया। पुलिस मॉडर्न स्कूल पुलिस लाइन्स के बच्चों ने शहीदों की स्मृति में प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम शहीदों के बलिदान को याद करने और युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत करने का एक प्रयास था।



