लापरवाही की हद: राजनगर एक्सटेंशन मेन रोड पर गिरा एडवर्टाइजमेंट का पोल

गाज़ियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन मेन रोड पर गिरा एडवर्टाइजमेंट का पोल, जिसे कोई खोल रहा था। गिरने के बाद अपना हथोडा और बोल्ट खोलने वाली चाबी छोड़कर भगा ।
राजनगर एक्सटेंशन में जी डी गोयनका स्कूल और रेड कारपेट मैरिज होम के सामने एक बहुत बड़ा एडवर्टाइजमेंट का पोल अचानक गिर गया। गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नहीं हुई अन्यथा इस खंभे के गिरने से भारी नुकसान हो सकता था l

गाज़ियाबाद प्रशासन और पुलिस को इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेकर इसकी जांच करनी चाहिए और यह जितने भी खंभे हैं इन सभी पर टीम बनाकर निरीक्षण कराया जाना चाहिए। घटनास्थल पर मौजूद होने और निरीक्षण करने से ज्ञात हुआ कि यह एडवर्टाइजमेंट का खंबा अचानक इसलिए गिरा है क्योंकि कोई व्यक्ति इसे खोल रहा था ।क्योंकि वही पास में खुले हुए बोल्ट और खोलने के औजार हुए हैं।


सड़क पर चलने वाले लोगों का जीवन खतरे में डालने और ऐसी लापरवाही के लिए निश्चित तौर पर संबंधित विभाग और एजेंसी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए।