दिल्ली की जनता से झूठे वादे करने के लिए केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिंए : पण्डित जगदीश शर्मा

नई दिल्ली: राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित जगदीश शर्मा ने कहा कि दिल्ली को गैस चैंबर बनाने के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगे केजरीवाल । पण्डित जगदीश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल कह रहा है कि यह पूरे उत्तर भारत की समस्या है, इसके लिए दिल्ली और पंजाब जिम्मेदार नहीं है । केजरीवाल कह रहा है कि हवा इधर से उधर जाती है । वाह केजरीवाल जी यह बाते आपको आज पता चली है कि हवा इधर से उधर जाती है और इसमें दिल्ली पंजाब की गलती नहीं है, जब आप विपक्ष में थे और कांग्रेस पर आरोप लगाते थे तब आपको यह सब नहीं मालूम था ।
दिल्ली की जनता से झूठे वादे और गुमराह करने के लिए केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिंए । केजरीवाल अपनी नाकामी छुपाने के लिए नए – नए बहाने बना रहा है । पण्डित जगदीश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल यह बताए कि 7 साल में उसने प्रदूषण कम करने के लिए क्या किया ? केजरीवाल ने हजारों करोड़ प्रचार में तो खर्च किया पर प्रदूषण पर कोई ध्यान नहीं दिया । आज दिल्ली के लोेग बीमार हो रहे हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है और केजरीवाल गुजरात में प्रचार में व्यस्त है । पण्डित जगदीश शर्मा ने कहा कि आने वाले एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता केजरीवाल को जरूर सबक सिखाएगी और कांग्रेस में विश्वास जताएगी ।