देहरादून: धर्मा क्रिएशन बिजकॉम इन्डिया 2023 के द्वारा उत्तराखंड, देहरादून में विशाल उधमी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सुभारती फाइन आर्ट कॉलेज के प्राचार्य डा. पिन्टू मिश्रा को फिल्म अभिनेत्री प्राची देसाई ने उधमी बिजकॉम अवार्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य अतिथि देहरादून के मेयर सुनील उनियाल ने अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दिव्या रावत, रैप गायक वायरस, हिमानी शिवपुरी. बिन्दू दारा सिंह, रोहित गुप्ता, नूपूर अग्रवाल, जी.एस.रावत, डायरेक्टर आई.पी.एस एकेडमी आदि कार्यक्रम के आयोजक आकाश गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।
सम्मान मिलने पर प्राचार्य डा. पिंटू मिश्रा ने धर्मा क्रिएशन बिजकॉम इंडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि फैशन, चित्रकारी, मॉडलिंग इत्यादि क्षेत्रों में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के नन्दलाल बोस सुभारती फाइन आर्ट कॉलेज रचनात्मक कार्य कर रहा हैं। उन्होंने कार्यक्रम में फाइन आर्ट कॉलेज द्वारा किये जा रहे कार्यो से सभी को रूबरू कराया।
सम्मान मिलने पर सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में राकेश गुप्ता, राहुल ठाकुर, आकाश गुप्ता, कपिल गुर्जर इत्यादि का बहुत योगदान रहा।