5 साल की बच्ची से दरिंदगी के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने 1 दिसंबर को हुई 5 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने सोनू गुप्ता नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है जो गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का रहने वाला है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने एक स्कूली छात्रा का 1 दिसंबर को पीछा किया था जिसको शिकार बनाना चाहता था लेकिन जब वह स्कूली छात्रा को शिकार बनाने में नाकाम रहा तो उसने 5 साल की मासूम बच्ची को अगवा किया और सिटी फॉरेस्ट में ले जाकर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया थी।


इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन गाजियाबाद दीक्षा शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी सोनू किसी स्कूली छात्रा का पीछा करते हुए इस बच्ची की कॉलोनी तक पहुचा था ।जहां छोटी बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। बच्ची को सोनू गुप्ता नाम के शख्स ने मुंह पर हाथ रखकर अगवा कर लिया था, तभी से पुलिस लगातार इस घटना को अंजाम देने वाले दरिंदे की तलाश कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई है। बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या के बाद पूरे जिले में आक्रोश है. पुलिस अब भरोसा दिला रही है कि आरोपी के खिलाफ अदालत में सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।