प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी औषधि संस्थान का लोकार्पण

गाजियाबाद : गाजियाबाद के राष्ट्रीय यूनानी औषधि संस्थान (NIUM) का वर्चुअल लोकार्पण आज यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके साथ ही वे अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIA) पणजी और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (NIH) का भी अनावरण करेंगे। आज दोपहर ये कार्यक्रम करीब 12 बजे होगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
एम्स की तर्ज पर गाजियाबाद में ये यूनानी हॉस्पिटल कमला नेहरूनगर में करीब 10 एकड़ जमीन पर बना है। इसके निर्माण पर कुल 382 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सितंबर-2019 में इसका शिलान्यास हुआ था। यहां पर मरीजों के लिए 200 बेड की सुविधा है। बच्चों और महिलाओं के लिए पीकू-नीकू वार्ड हैं। रोजाना ओपीडी में एक हजार से ज्यादा मरीज आ सकेंगे।

इस संस्थान में पांच ऑपरेशन थिएटर, मेटरनिटी विंग, एमआरआई, सीटी स्कैन, ब्लड बैंक, डिजिटल एक्सरे, पैथोलॉजी लैब जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा यहां मरीज स्टीम बाथ, हिप बाथ, सोना बाथ जैसी सुविधाएं ले सकेंगे।हॉस्पिटल के ठीक पीछे ही यूनानी चिकित्सा शिक्षा संस्थान की बिल्डिंग है। इसमें कुल 14 विभाग हैं। एक साल में करीब 125 छात्र यहां से यूनानी पढ़ाई कर सकेंगे। हर साल 22 छात्र डॉक्टरेट कर सकेंगे। इसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल भी बनाए हैं।