कार से कुचलकर डॉगी कि मौत विडियो हुआ वायरल , सोसाइटी में रोड पर खेल रहे थे दो पालतू डॉगी , एक की हुई मौत

गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर ये वीडियो टीला मोड़ इलाके भारत सिटी की बताई गई है। एनिमल पर काम करने वाली संस्था बीन्ग ह्यूमन के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है। 8 सेकेंड की इस वीडियो में सोसाइटी के अंदर 2 पालतू डॉगी सड़क पर खेल रहे थे। इस दौरान 1 स्विफ्ट कार मुड़ी और उसने एक छोटे पालतू पपी को कुचल दिया
ट्वीट के अनुसार,”यहां रहने वाले कुछ लोग पिछले कुछ दिनों से विभिन्न तरीकों से कुत्तों को चोट पहुंचाने की योजना बना रहे थे, जिसका नतीजा ये हादसा है। वीडियो कब की है, अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद डॉग लवर्स अब आरोपी कार चालक पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि कार की स्पीड 20 से ज्यादा नहीं थी। ऐसे में ये जानबूझकर किया हुआ हादसा है।


ऐसा ही एक मामला 13 दिसंबर को अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र स्थित स्वर्ण जयंती नगर में एक कार ने अपार्टमेंट के बाहर बैठे डॉगी को कुचलकर मार डाला। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस अभी तक कार चालक के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं कर पाई है।