लोनी डेयरी में लगी आग ,
जिंदा जला बुजुर्ग
नो पशुओं की गई जान
पड़ोसियों ने पानी डालकर पाया आग पर काबू

गाज़ियाबाद: लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी स्थित दूध की डेयरी में बुधवार रात अचानक आग लग गई, इसकी चपेट में आने से स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड बुजुर्ग सत्यवीर सिंह और 9 पशुओं की मौत हो गई। पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। मूल रूप से बागपत के रहने वाले सत्यवीर करीब 3 साल पहले स्वास्थ्य विभाग से चौकीदारी से रिटायर हुए थे। उनके परिवार में तीन बेटे धर्मवीर, कुलदीप, और राजेंद्र हैं। कुलदीप और धर्मवीर की भी घर के पास डेयरी है। वह डेयरी के कमरे में सो रहे थे।



सत्यवीर के बेटे ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे पर्दे और कमरे में चारपाई में अन्य सामान में आग लग गई। आग की लपटों से कमरे के पास बड़ा छप्पर जल गया। आग की चपेट में आने से सत्यवीर और पशुओं की मौत हो गई। डेयरी के पीछे रहने वाले एक व्यक्ति ने धुआं उठता देख कर शोर मचाया, लोगों ने समर्सिबल चला कर आग बुझाने का प्रयास किया।
प्राथमिक जांच में डेयरी में आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, परंतु पूरी स्थिति जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। आग के कारण जख्मी हुए पशुओं का चिकित्सकों द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया है।