लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नर्सिंग कॉलेज के सत्र 2022 के छात्र-छात्राओं के लिए दीप प्रज्वलन एवं ओथ सेरेमनी का आयोजन
मेरठ: लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के ऑडिटोरियम में नर्सिंग कॉलेज के सत्र 2022 के छात्र-छात्राओं के लिए दीप प्रज्वलन एवं ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपिका नर्सिंग एडवाइजर भारत सरकार तथा मिस आंचल असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल नर्सिंग भारत सरकार रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता रहे।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पांडे ने बताया की नर्सिंग के छात्र छात्राओं को मरीज का इलाज बिना किसी भेदभाव बिना किसी जात पात के पूर्ण लगन उत्सव तनमयता के साथ करने की शपथ दिलाई गई।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया की नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग एमएससी नर्सिंग आदि कोर्स संचालित है शीघ्र ही इसे पीएचडी नर्सिंग तक उच्चीकृत किया जाएगा।
इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर एस बालामणि बोस, उत्तर प्रदेश के नर्सिंग नोडल डॉ दिनेश राणा, नर्सिंग कॉलेज के संकाय सदस्य, कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।