नेहरू युवा केंद्र ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित हुआ आयोजन

गाजियाबाद : नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय, नंदग्राम में भव्य रूप से किया गया। उपनिदेशक देवेंद्र कुमार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की पृष्ठभूमि प्रस्तुत करते हुए देवेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं का उल्लेख करते हुए कहा, “स्वामी जी न केवल संत थे, बल्कि महान देशभक्त, वक्ता, विचारक, लेखक, मानव प्रेमी और आध्यात्मिक गुरु भी थे।”
देवेंद्र कुमार ने स्वामी विवेकानंद के 39 वर्षीय अल्प जीवनकाल को ऐतिहासिक बताया, जिसमें उन्होंने शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व कर उसे वैश्विक पहचान दिलाई। उनका “मेरे अमेरिकी बहनों और भाइयों” संबोधन आज भी प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर कांशीराम विश्वविद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता गुप्ता ने कहा, “स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श हमारे युवाओं के लिए पथप्रदर्शक हैं। यदि युवा पीढ़ी उनके विचारों को अपनाए, तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता।”
डॉ. दीपक राय ने उनके प्रसिद्ध विचार “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में प्रकाश तिवारी, रोहन कुमार, और तालिब जैसे प्रतिभावान छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके योगदान पर अपने विचार साझा किए। आईआईएमटी गौतम बुद्ध नगर के डीन अभिषेक शर्मा, कांशीराम महाविद्यालय के प्रोफेसर मंसूर खान, और अन्य शिक्षकों ने भी अपने प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।